logo mp

उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के सख्त दिशानिर्देश जारी, अवमानना पर कार्यवाही के निर्देश.

11

Strict guidelines emphasize robust security at procurement centers, with clear instructions for action against non-compliance to ensure safety and order.

Strict guidelines ensuring robust security measures at procurement centers with non-compliance action instructions

Ensuring safety at procurement centers with strict security guidelines and non-compliance measures

Strict guidelines issued to ensure robust security arrangements at procurement centers, with instructions for action in case of non-compliance.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी ।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें धान उपार्जन कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश परिवहनकर्ता एवं मिलर्स करें धान का शीघ्र उठाव वाहनों की लोडिंग – अनलोडिंग में न हो विलंब उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न करने वालों पर करें कार्यवाही
कलेक्टर दिलीप यादव द्वारा सोमवार को जिले में संचालित हो रहे धान उपार्जन कार्य की विस्तारपूर्वक समीक्षा की जाकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने परिवहनकर्ताओं को सख्त लहजे में उपार्जित धान का परिवहन शीघ्र सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी , मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक सेंगर सहायक आयुक्त सहकारिता राज यशवर्धन कुरील के अलावा मिलर्स एवं परिवहनकर्ता मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान समितियों में उठाव हेतु शेष धान के शीघ्र परिवहन हेतु निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में सोमवार तक 2 लाख 56 हजार 573 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिसके विरुद्ध 1 लाख 19 हजार 551 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जाकर भण्डारित कराई जा चुकी है। जिसपर कलेक्टर श्री यादव द्वारा शेष बची 1 लाख 19 हजार 291 मीट्रिक टन धान का भी शीघ्र परिवहन किये जाने की सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई।
परिवहनकर्ताओं की समीक्षा
कलेक्टर श्री यादव द्वारा बैठक के दौरान जिले के 2 अनुबंधित परिवहनकर्ताओं को समिति स्तर पर परिवहन हेतु शेष मात्रा 84 हजार 381 मीट्रिक टन धान का शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री यादव नें परिवहनकर्ताओं को उठाव हेतु शेष मात्रा के अनुपात में प्रतिदिन अधिक से अधिक वाहन लगाकर शीघ्र ही उठाव कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वाहन व्यवस्था के संबंध में परिवहनकर्ताओं के साथ-साथ जिला परिवहन अधिकारी को भी वाहनों की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये ।
मिलर्स के साथ बैठक
जिले के मिलर्स द्वारा शीघ्र धान का उठाव किया जाये इस हेतु कलेक्टर श्री यादव द्वारा कलेक्टर सभागार में जिले के मिलर्स के साथ बैठक आयोजित की जाकर मिलर्स को शीघ्र धान का उठाव कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में मिलर्स द्वारा 57 हजार 242 मीट्रिक टन धान के मिलिंग का अनुबंध किया गया है। जिसके विरुद्ध अब तक 18 हजार 207 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया जा चुका है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा शेष मात्रा का भी शीघ्र उठाव करने हेतु मिलर्स को निर्देशित किया गया है।
लोडिंग अनलोडिंग में न हो विलंब
उपार्जन कार्य के दौरान वाहनों के लोडिंग में किसी प्रकार का विलंब न हो इस पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता एवं समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को वाहन पहुंचते ही तत्काल लोडिंग करने एवं गोदाम में पहुँचने पर तत्काल वाहन अनलोड कराने की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक के जिला प्रबंधक श्री सेंगर को दिए गए।

11 thoughts on “उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के सख्त दिशानिर्देश जारी, अवमानना पर कार्यवाही के निर्देश.

  1. Have you ever thought about adding a little bit more than just your articles? I mean, what you say is important and everything. But think about if you added some great graphics or videos to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with pics and videos, this site could undeniably be one of the best in its field. Excellent blog!

  2. I like the valuable information you provide in your articles. I’ll bookmark your weblog and check again here frequently. I am quite certain I will learn many new stuff right here! Best of luck for the next!

  3. Hi, I think your site might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, fantastic blog!

  4. Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s really informative. I’m gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future. Numerous people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.