cropped-mp-samwad-1.png

प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों का विरोध, नए नियमों पर जताई आपत्ति.

0

प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों ने नए सरकारी नियमों के खिलाफ विरोध जताया, जिससे स्कूलों की मान्यता और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है।

निजी स्कूल संचालक राज्य सरकार के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए

प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों ने नए सरकारी नियमों के खिलाफ आवाज़ उठाई।

Private School Operators Protest in the State, Raise Objections to New Rules.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी। राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए रजिस्टर्ड किरायानामा और मान्यता संबंधी नए नियमों से निजी स्कूल संचालकों में रोष व्याप्त हो गया है। कटनी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इन नियमों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे प्रदेशभर के हजारों स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी।

निजी स्कूलों पर आर्थिक बोझ
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डी.के. खरे ने कहा कि रजिस्टर्ड किरायानामा का नियम लागू होने से स्कूल संचालकों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। इसके अलावा, मान्यता संबंधी नियमों में किए गए बदलावों से भी कई तरह की तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतें आएंगी।

30 जनवरी को हड़ताल का ऐलान
एसोसिएशन के डॉ. लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार के इन नए नियमों के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.