महिला सुरक्षा और साइबर फ्रॉड: जागरूकता ही बचाव का रास्ता, बोले पुलिस अधीक्षक.


Promoting safety in the digital age: SP Abhijeet Ranjan addresses the importance of cyber awareness for women's protection
Women’s Safety and Cyber Fraud: Awareness is the Key to Prevention, Says Superintendent of Police.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। पुलिस के द्वारा 17 जनवरी 2025 को होटल अरिन्दम में सायबर जागरूकता, सडक सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के पुष्प गुच्छ से सम्मान उपरांत विस्तृत उद्बोधन के साथ हुई । पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में प्रचलन में चल रहे विभिन्न सायबर फ्रॉड, यातायात सुरक्षा एवं महिला व बच्चो की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा विभिन्न प्रकार के सायबर फ्राड के बारे में बताते हुए उनसे बचने के उपाय साझा किए साथ ही उन्होने बताया कि सायबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता होने के साथ – साथ लालच व डर पर भी काबू करने की जरूरत है।पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ”इंटरनेट सुरक्षा के लिए मार्गदर्शिका” पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
सायबर सेल कटनी द्वारा कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा एवं एसबीआई बैंक के फाईनेंशियल लिटरेसी काउंसलर पवन पाण्डेय का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओटीपी फ्राड, बैंक फ्राड, सेक्सटॉर्शन कॉल फ्रॉड, इलेक्ट्रिसिटी बिल फ्रॉड, फेक लोन एप फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, मेट्रीमोनियल साइट फ्रॉड, डीप फेक फ्रॉड, ए.आई. वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड, मोबाइल चोरी, फेक सोशल मिडिया प्रोफाइल फ्रॉड, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, OLX फ्रॉड, फेक ट्रेडिंग फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर नंबर फ्रॉड, फेक वेबसाइट, इमेल फ्रॉड, रैन्समवेयर फ्रॉड आदि इस प्रकार के विभिन्न फ्रॉड के संबंध में सायबर सेल से सतेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से उपस्थित जन समूह को जानकारी दी गई।
ट्रैफिक प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स के नियमों का पालन करने के संबंध में सभी को अवगत कराते हुए ट्रैफिक रूल्स के नियमों का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम में आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के विधि के छात्र एवं छात्रायें, कोचिंग सेन्टर के छात्र एवं छात्राएं, समाज सेवी, व्यापारी वर्ग, मेडिकल संस्था के डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ, जिला न्यायालय के कुछ वकील सहित शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों से आये स्थानीय लोग कुछ लेक्चरर एवं शिक्षक गण सहित शहर क्षेत्रों के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित विशाल जन समूह उपस्थित रहा।