cropped-mp-samwad-1.png

पुलिस ने किया अलग अलग स्थानों से दो सौ अवैध शराब जब्त।

0

Police seized two hundred illegal liquor bottles from different locations.

शरद धानेश्वर
बालाघाट
। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बालाघाट पुलिस द्वारा आचार संहिता के उपरांत अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटंगी श्री माणिकमणी कुमावत के निर्देशन में दिनांक 8.11.2023 को थाना प्रभारी तिरोड़ी गेहलोत सेमलिया एवं थाना प्रभारी कटंगी निरीक्षक जयंत मर्सकोले की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सावरे में दबिश देकर कुल छः आरोपियों के कब्जे से 137 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार धारा 34 (2) से आबकारी अधिनियम के दो प्रकरण एवं धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के चार प्रकरण पंजीबद्ध किया गए हैं तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के निर्देशन में दिनांक 7.11.2023 को थाना प्रभारी लालबर्रा उप निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.