पुलिस भर्ती में बड़ा खेल: आधार में फोटो बदलकर सॉल्वर से दिलवाई परीक्षा!
Police GD exam scam in Gwalior: Aadhaar trick exposed, candidate used proxy to cheat system – mpsamwad.com
Candidate caught using proxy in Police GD Exam 2023 with Aadhaar photo fraud – Gwalior scandal exposed
Big Scam in Police Recruitment: Candidate Replaced Photo in Aadhaar to Use a Proxy for Exam!
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
A major fraud in Police Recruitment 2023 surfaced in Gwalior. A candidate from Morena used a proxy with a modified Aadhaar photo. Biometric manipulation raised suspicion. Police registered an FIR and launched a manhunt for the accused.
MP संवाद, ग्वालियर, जिले से आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुरैना जिले के सबलगढ़ निवासी एक अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर एक सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई थी। इसके लिए उसने परीक्षा से पहले अपने आधार कार्ड में सॉल्वर का फोटो अपडेट कराया, जिससे वह आसानी से परीक्षा दे सके।
बार-बार कराया आधार अपडेट
जानकारी के अनुसार, परीक्षा से दो दिन बाद अभ्यर्थी ने दोबारा आधार कार्ड अपडेट करवाकर उसमें अपना असली फोटो दोबारा लगवा लिया। साजिश को और पुख्ता करने के लिए परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक थंब इम्प्रेशन को जानबूझकर बिगाड़ा गया, जिससे पहचान स्पष्ट न हो सके।
फोटो और बायोमेट्रिक में मिला अंतर
परीक्षा में चयनित होने के बाद जब ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू हुई, तो दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी के परीक्षा और वर्तमान फोटो में अंतर पाया गया। जब आधार की हिस्ट्री खंगाली गई, तो परीक्षा से ठीक पहले और बाद में बार-बार फोटो अपडेट होना संदिग्ध लगा। बायोमैट्रिक डिवाइस पर दो बार अंगूठे का निशान लेने से थंब इम्प्रेशन स्पष्ट नहीं आ सके।
मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि जांच के बाद एसएएफ की 13वीं बटालियन के उप निरीक्षक हरिओम सिंह ने जांच रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेजों के साथ माधौगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अतेन्द्र सिंह राणा के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।