cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में स्पा सेंटर पर पुलिस की जांच पड़ताल.

0

Police in Katni have launched an investigation into a spa center suspected of unethical activities, with documents seized during the inquiry.

Police conducting an investigation at a spa center in Katni.

Police in Katni launch an investigation at a spa center following reports of unethical activities, with documents being seized.

Police Investigation at Spa Center in Katni.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र में कई स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है समय-समय पर कारवाई भी की जाती है लेकिन मजबूत कार्यवाही करने से परहेज किया जाता है जिसे शहर में चर्चा होती रहती है नागरिक बताते हैं कि नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मजबूत कार्यवाही करने की जरूरत है इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों की शिकायत पर कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रश्मि सोनकर थाना प्रभारी, महिला थाना एवं उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी, झिंझरी की टीम गठित कर दो स्पा सेंटरों पर तस्दीक की गई। K8 स्पा सेंटर: यहां तीन महिलाएं मौजूद थीं। रॉयल स्पा सेंटर: यहां एक महिला पाई गई। स्पा संचालकों द्वारा तत्समय वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। दोनों स्पा सेंटर के संचालकों को पूछताछ हेतु महिला थाना लाया गया। दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि स्पा सेंटर में किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैध गतिविधियां न संचालित की जाएं।इस पूरी कार्रवाई में प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अजाक उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, प्रधान आरक्षक सुनीता सैयाम एवं महिला आरक्षक नम्रता खरे की सराहनीय भूमिका रही।सख्त निर्देश,पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले के किसी भी स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की जानकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्यवाही
स्पा सेंटर को लेकर पहले भी हल्की-फुल्की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है महिला अपराधों के प्रति कटनी पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निरंतर कार्रवाई कर रही है।साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर कटनी के संयुक्त तत्वावधान में स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अनुभाग स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों की टीम गठित करने की प्रक्रिया प्रचलन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.