cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में प्लास्टिक जली, अफसर बचे – सवाल अब भी ज़िंदा है!

0
Plastic Raid Chaos Katni – mpsamwad.com

Plastic burned in Katni, officers escaped – but the questions still remain alive!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

During an anti-pollution raid in Katni’s Barhi, a shopkeeper burned plastic to evade action. Officials narrowly escaped harm. The dramatic incident exposes deeper questions—Is the pollution control just a show, or will real accountability ever follow?

बरही, कटनी में प्रदूषण विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदार ने पॉलीथिन में आग लगा दी। अधिकारी-कर्मचारी बाल-बाल बचे, लेकिन बड़े सवाल अब भी जस के तस हैं – क्या प्रदूषण विभाग सिर्फ दिखावा कर रहा है या असल में कोई ठोस कार्रवाई होगी?

MP संवाद, कटनी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग एक ऐसा महकमा है जो मानव समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी सक्रियता अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। जिले में न जाने कितने क्रेशर प्लांट, ईंट भट्टे, फैक्ट्रियाँ और अन्य प्रदूषणकारी इकाइयाँ संचालित हो रही हैं, फिर भी विभाग की कार्यवाहियाँ बेहद नाममात्र की होती हैं।

ना तो किसी तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, और ना ही नियमित जाँच होती है। जब-जब विभाग हल्की-फुल्की कार्रवाई करता है, वही ‘वाही-वाही’ लूटने का जरिया बन जाती है।

इसी कड़ी में बरही नगर परिषद और प्रदूषण विभाग, कटनी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में औचक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक बैग (पॉलीथिन) रखने पर जब एक दुकानदार पर शिकंजा कसा गया, तो उसने प्लास्टिक में आग लगा दी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और अधिकारी-कर्मचारी बाल-बाल बच गए

कार्रवाई होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन और किराना दुकानों तक पहुंची। नियमों की अनदेखी और मिलिभगत के चलते लंबे समय से ये संस्थान नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे थे।

गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्पष्ट मानक और नियम तय हैं, लेकिन हकीकत में इनका पालन करवाने की इच्छाशक्ति और गंभीरता दोनों ही नज़र नहीं आतीं। बरही में की गई यह कार्रवाई इसलिए सुर्खियों में रही, क्योंकि इससे हड़कंप मच गया — और यह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि बाकी समय सब कुछ ‘मैनेज’ होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.