cropped-mp-samwad-1.png

गणेश झांकी के सामने मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठन के ज्ञापन के बाद केस दर्ज

0

Pieces of meat found in front of Ganesh tableau, case registered after memorandum of Hindu organization

राजगढ़ ! जिले के सबसे संवेदनशील शहर सारंगपुर शहर के बागकुआ क्षेत्र में स्थित गणेश झाकी पांडाल के सामने से मांस के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हिंदू संगठन ने ज्ञापन प्रेषित किया, जिसके चंद घंटों के पश्चात ही अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया, लेकिन वहीं पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी वीडियो फुटेज वा अन्य किसी माध्यम से यह घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई है।

हिंदू संगठन के शुक्रवार को सारंगपुर तहसीलदार और थाना प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए। ज्ञापन के मुताबिक रात 7:45 से 8:15 के बीच की बताई जा रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा कि स्थापना बागकुआ टंकी हेड पंप चौराहा सारंगपुर में की गई है और समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन गणेश जी कि पूजा अर्चना पूर्ण अनुशासन के साथ की जाती है और उसके बाद प्रसादी का वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

रात्री 07:45 से 08:15 के बीच करीब दो अज्ञात युवक एक पालिथीन में कुछ मांस के टुकड़ अपने साथ लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कसाई वाड़ा रोड़ से आए और गणेश पंडाल के सामने अपने वाहन कि गति धीमी करते हुए चलते हुए वाहन से ही मांस के टुकड़े गणेश पंडाल के सामने फेंककर अपने वाहन को तेज गती से सिविल अस्पताल रोड की ओर ले जाते है।

साथ ही ज्ञापन में बताया गया किअ ज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गणेश पांडाल के सामने मांस फेंकने के कारण से सर्व हिन्दू समाज एंव समिति के लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है और आये दिन ऐसे ही कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसे गलत एवं समाज में तनाव पैदा करने वाले कार्य किये जाते है, जिससे कि सामाजिक तनाव बढ़ता है। समाज के द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों में दुविधा उत्पन्न होती है। आपसे निवेदन है कि उक्त मामले कि जांच कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाये, जिससे कि अन्य आसामाजिक तत्वों के द्वारा भविष्य में नगर में अभद्रता फैलाने से पूर्व वह एक बार को जरूर सोंचे।

उक्त मामले को लेकर हमने सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा से बात कि तो उनका कहना है कि बागकुआ क्षेत्र में झांकी पंडाल के सामने मांस के टुकड़े जरूर मिले है, लेकिन वहां कई जगह सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से ये पुष्टि नहीं हो पा रही है कि इसे कौन और कैसे डालकर गया है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.