logo mp

IAS की औकात क्या? – अफसर कश्यप का घमंडी बयान वायरल!

0
mpsamwad.com कश्यप बयान वायरल वीडियो

What’s the Worth of an IAS? – Officer Kashyap’s Arrogant Statement Goes Viral!

Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.

A video of PHE officer H.K. Kashyap from Sagar went viral, where he makes derogatory remarks about IAS officers, including the Collector and CEO. He boasts about his family’s achievements and connections. The arrogant tone of the video sparked controversy, raising questions about bureaucratic conduct and accountability.

MP संवाद, सागर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के अधिकारी एच.के. कश्यप का एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कलेक्टर संदीप जी.आर. और जिला पंचायत CEO के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का उपयोग करते दिख रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने शहर के कई बड़े नेताओं और रसूखदार लोगों के नाम भी बातचीत में घसीटे हैं।

🗣️ वीडियो में कश्यप का बयान: “IAS की औकात क्या होती है?”

वीडियो में कश्यप कहते सुने जा सकते हैं:
“IAS बनना क्या बड़ी बात है? IAS की औकात क्या होती है? मेरे घर में 20 डॉक्टर हैं। मेरा बेटा गोपाल कश्यप सिंगर है, उसके पोस्टर भोपाल में लगे हैं।”

यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल ने भी इसे प्रसारित किया है।

🔥 बैठक की फटकार बनी गुस्से की वजह?

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में एक विभागीय बैठक के दौरान कलेक्टर और CEO ने कश्यप को कड़ी फटकार लगाई थी, जिससे वे बेहद नाराज हो गए। यह वीडियो संभवतः उसी गुस्से का नतीजा है, जिसे उन्होंने अपने करीबी लोगों के बीच जाहिर किया, लेकिन वह बातचीत गोपनीय नहीं रह सकी — किसी ने रिकॉर्डिंग कर ली और अब यह सार्वजनिक हो चुकी है।

🧾 “मैं ने सुशील तिवारी के साथ ताश खेला है” – रसूख का दावा

कश्यप ने सागर के पूर्व नेता हरनाम सिंह राठौर, वर्तमान महापौर प्रतिनिधि, और सुशील तिवारी जैसे नेताओं का नाम लेते हुए अपने “सामाजिक रसूख” का दावा किया और कहा:
“मैंने सुशील तिवारी के साथ बैठकर ताश खेला हुआ है।”

🤐 सिर्फ इतना कहा – “कोई प्रतिक्रिया नहीं”

जब एक टीवी चैनल ने कश्यप से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा:
“मुझे इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।”

अब यह मामला अधिकारी की नौकरी पर भी संकट बन सकता है, क्योंकि शासन-प्रशासन इस तरह के बयानों को गंभीरता से ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.