logo mp

जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा! ड्यूटी से गायब डॉक्टर, अस्पताल में बवाल.

0
mpsamwad.com Panna Death Protest

Chaos Over Mother-Child Death! Doctor Absent from Duty, Uproar in Hospital.

Special Correspondent, Panna, MP Samwad.

A woman and her unborn child died at Panna District Hospital due to alleged medical negligence. Despite repeated calls, the doctor on duty never arrived. The incident triggered massive outrage among locals, prompting police deployment and an official investigation. The grieving family is demanding strict action.

पन्ना जिला अस्पताल में महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत से हड़कंप मच गया। ड्यूटी डॉक्टर के नहीं पहुंचने पर परिजनों ने हंगामा किया। लापरवाही के आरोप में जांच शुरू हुई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया, परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

MP संवाद, पन्ना जिला अस्पताल में एक महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। अमानगंज की रहने वाली गर्भवती महिला को देर रात प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि महिला पूरी रात दर्द से तड़पती रही, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद महिला चिकित्सक डॉ. मीना नामदेव अस्पताल नहीं पहुंचीं। इसी लापरवाही के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई।

गांव में फैला आक्रोश, अस्पताल में हंगामा

जैसे ही मौत की खबर फैली, परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मुख्य गेट पर नारेबाजी हुई और तनाव का माहौल बन गया। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस दौरान अनुसूचित जाति संगठनों के लोग भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए।

अस्पताल प्रशासन का बयान

इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। प्रभारी सिविल सर्जन ने माना कि प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आ रही है। जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.