cropped-mp-samwad-1.png

सिर पर पल्लू और हाथ में हंसुआ; गेहूं काटती कमलनाथ की बहू का वीडियो वायरल

0

Pallu on head and sickle in hand; Video of Kamalnath’s daughter-in-law cutting wheat goes viral

छिंदवाड़ा से प्रत्याशी घोषित किए जाने से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ प्रचार में जुटे हुए हैं। बेटे के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ भी खूब मेहनत कर रहे हैं। नुकल की पत्नी भी प्रचार में उतरीं।

छिंदवाड़ा ! प्रत्याशी घोषित किए जाने से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ प्रचार में जुटे हुए हैं। बेटे के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ भी खूब मेहनत कर रहे हैं। अब नकुल की पत्नी प्रिया भी प्रचार में जुट गईं हैं। वह गांवों और खेतों तक में जाकर लोगों से मिल रही हैं और पति के लिए वोट मांग रही हैं। प्रिया का ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह खेत में महिलाओं के साथ गेहूं काटती दिख रही हैं।
मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लपकसभा से कांग्रेस ने नकुल नाथ को अपना प्रत्यासी बनाया है, बुधवार चुनाव प्रचार को निकली नकुल नाथ की पत्नी का गेंहू काटते एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। चुनाव प्रचार पर निकलीं कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की पत्नी ने जब महिलाओं को खेत में काम करते हुए देखा तो उनके पास पहुंच गईं।

कमनलाथ की बहू के रूप में उनका परिचय कराया गया। सिर पर घूंघट लिए प्रिया ने महिलाओं से बातचीत की और खेत में उनके साथ गेहूं काटने भी बैठ गईं। इस दौरान गेहूं काट रहीं महिलाएं कहती हैं- देख कर गेंहू काटिए, आपकी उंगली न कट जाए। लेकिन प्रिया हाथ आजमाने से नहीं चूकीं। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पति के लिए उनकी मेहनत की तारीफ की तो कुछ का कहना है कि नकुल के लिए लड़ाई आसान नहीं रह गई है और उन्हें पत्नी को भी मैदान में उतारना पड़ा है।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 29 सीटों में से 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। छिंदवाड़ा लोकसभा से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को कांग्रेस ने अपना प्रत्यासी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के पहले से ही प्रचार में जुट चुके नकुल ने अब पूरे परिवार के साथ अभियान कको तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.