cropped-mp-samwad-1.png

निर्माण होने के कुछ महीने बाद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टपक रहा है खुली निर्माण लापरवाही कार्यों की पोल

0

Only a few months after its construction, the primary health center is leaking; open leak of construction negligence.

Only a few months after its construction, the primary health center is leaking; open leak of construction negligence.

Only a few months after its construction, the primary health center is leaking; open leak of construction negligence.

Only a few months after its construction, the primary health center is leaking; open leak of construction negligence.

कटनी। भवन निर्माण होने के जिले में सरकारी भवनों के निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का मामला सामने आया है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त की जाने वाली करोड़ों रूपए की राशि से जिले में जिन भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, उसमे से कई भवनों की छतों से बारिश का पानी टपक रहा है। ताजा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबाद का सामने आया है, जहां स्वास्थ्य केन्द्र का ऐसा कोई कमरा नहीं है, जहां पानी नहीं रिस रहा हो। पानी रिसने की वजह से दवाईयां खराब हो रही हैं और कर्मचारियों को बैठने की जगह तक नहीं बची है। जहां बैठते हैं. वहीं पर पानी रिसने लगता है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है। बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इनका कहना है स्लीमनाबाद भवन का निर्माण स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केन्द्र भवन में दरारे आने, से पानी टपकने के इकाई पीआईयू ने करोड़ों रूपए की लागत से बाद ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए क्रियान्वयन इकाई पीआई यू ने इस बिल्डिंग 10 दिन में मरम्मत के लिए कहा गया है। – डॉ आर के अठया, सीएमएचओ जिले में सरकारी भवनों के निर्माण में अनियमितताएं की जा रही है। मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा विभाग के अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन किया है। तीन महीने पहले ही परियोजना को स्वास्थ्य विभाग को हेड ओवर किया थ। सूत्र बताते है कि उस समय बिल्डिग में दरारे दिख रही थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर अपित भी जताई थी। बताया जाता है कि पहली बारिश में ही भवन के निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। जगह-जगह दरारें आ गई हैं और कई जगह से बारिश का पानी टपक रहा है। है। कार्यवाही की मांग की गई है। – अशोक विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.