cropped-mp-samwad-1.png

प्याज किसानों का खून चूस रहा ‘मुनाफा माफिया’!

0
MP Onion Farmers Crisis mpsamwad.com

Profit Mafia’ Sucking the Blood of Onion Farmers!

Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.

Onion farmers in MP get just ₹2/kg while traders sell at ₹20/kg! Unseasonal rains worsen crisis as middlemen profit. Shocking price manipulation exposed.

एमपी में प्याज किसानों को मात्र ₹2/किलो, जबकि व्यापारी ₹20/किलो में बेच रहे! बेमौसम बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कमीशनखोरों का काला कारनामा उजागर!

MP संवाद, भोपाल, मध्य प्रदेश के किसान आज प्याज की फसल को लेकर आर्थिक त्रासदी झेल रहे हैं। व्यापारी उनसे मात्र 2-3 रुपये प्रति किलो के भाव में प्याज खरीद रहे हैं, जबकि बाजार में यही प्याज 15-20 रुपये किलो तक बिक रहा है। इस भारी अंतर के चलते किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है—मंडी तक पहुंचाने का किराया भी प्याज बेचकर नहीं जुट पा रहा!

नीमच जैसे इलाकों में प्याज 15-20 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन रतलाम में किसानों को 2 रुपये किलो का भाव मिल रहा है। सवाल यह है: “यह अंतर आखिर किसकी जेब में जा रहा है?”

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
तेज आंधी-बारिश ने प्याज की फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। रतलाम के एक किसान ने बताया, *”दो बीघा में बोई फसल से सिर्फ डेढ़ क्विंटल प्याज बचा, जो 3-4 रुपये किलो बिक रहा है। लागत भी नहीं निकल पा रही!”*

व्यापारी भी नहीं बचे
कुछ व्यापारियों का दावा है कि खराब क्वालिटी की प्याज 2-5 रुपये में मिल रही है, जबकि अच्छी गुणवत्ता वाली 12 रुपये किलो तक बिकती है। लेकिन कमीशनखोरी और सट्टेबाजी के चलते बाजार में कीमतें आसमान छू रही हैं।

निष्कर्ष:
यह सिर्फ मुनाफाखोरी नहीं, बल्कि किसानों के साथ खुला अन्याय है। सरकारी निगरानी और हस्तक्षेप की तत्काल आवश्यकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.