cropped-mp-samwad-1.png

रीठी में अविश्वास प्रस्ताव का झटका! जनपद अध्यक्ष पद से हटाए गए.

0

Political turmoil in Reethi as a no-confidence motion leads to the removal of the District Panchayat President. Read the details of the decision and its implications.

Reethi Panchayat members discussing no-confidence motion during a meeting.

Reethi Panchayat President removed after majority supports no-confidence motion.

Shock of no-confidence motion in Reethi! District Panchayat President removed from the post.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A no-confidence motion in Reethi led to the removal of the District Panchayat President. The decision was backed by majority members, reflecting dissatisfaction with the leadership. Allegations of administrative failures and lack of coordination fueled the motion, highlighting deep political unrest in the region.

कटनी। राजनीति में कुछ भी संभव है, और यही रीठी जनपद पंचायत में देखने को मिला, जब जनपद अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव एकतरफा सफल रहा। 15 में से 13 जनपद सदस्यों ने एकजुट होकर अध्यक्ष के खिलाफ मतदान किया, जिससे उनकी कुर्सी छिन गई। इस घटनाक्रम ने जिले की राजनीति में हलचल मचा दी।

अविश्वास प्रस्ताव बना चर्चा का विषय

मंगलवार को रीठी जनपद पंचायत में पूरे दिन इस अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा रही। 15 जनपद सदस्यों में से 13 ने कुछ दिन पहले कलेक्टर को पत्र सौंपकर अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम कटनी प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को बैठक बुलाई।

बैठक से पहले पूरे हफ्ते जोड़-तोड़ की राजनीति चलती रही, लेकिन 13 सदस्य अपने निर्णय पर अडिग रहे। निर्धारित समय पर वे तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम की उपस्थिति में गुप्त मतदान हुआ।

अविश्वास प्रस्ताव पारित, अध्यक्ष पद से हटे अवस्थी

मतदान के दौरान 14 सदस्यों ने भाग लिया, जबकि एक सदस्य अनुपस्थित रहा। गुप्त मतदान में 13 मत अध्यक्ष के विरोध में पड़े, जबकि केवल एक मत उनके पक्ष में था, जो स्वयं अध्यक्ष अवस्थी का था।

एसडीएम मिश्रा ने मौके पर ही अविश्वास प्रस्ताव पास होने की घोषणा की और अध्यक्ष पद से अवस्थी को हटा दिया गया। फिलहाल, उपाध्यक्ष को कार्यवाहक अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। जल्द ही नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सम्मिलन बुलाया जाएगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस बल रहा तैनात

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जनपद पंचायत परिसर में सुबह से ही हलचल बनी रही। किसी भी विवाद की स्थिति को टालने के लिए रीठी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया। तहसील कार्यालय परिसर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई, और केवल अधिकृत सदस्यों और अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद भी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

? MP संवाद इस राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। इस विषय पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.