हाईवे निर्माण में गुणवत्ता धोखा? बारिश ने लगाए भ्रष्टाचार के सवाल.
Quality Fraud in Highway Construction? Rain Exposes Corruption Questions.
Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.
Two accidents on newly built NH-346A expose poor construction quality. Villagers allege corruption as road shoulders collapse during rains. A truck nearly destroyed a temple, while a passenger bus got stuck. Locals warn of life-threatening risks from substandard materials used in this ₹262 crore project.
MP संवाद, अशोकनगर-विदिशा NH-346A) 262 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नेशनल हाईवे 346A की गुणवत्ता पर बारिश ने सवालिया निशान लगा दिया है। बुधवार-गुरुवार की रात सुमेर गांव में हुईं दो दुर्घटनाओं ने निर्माण कंपनी की लापरवाही की पोल खोल दी:
- एक ट्रॉलर शोल्डर में फंसकर शिवालय पर पलटा (27 व 31 टन लोहे की चादरें लदी थीं)।
- भोपाल-चंदेरी यात्री बस सड़क से उतरकर नाली में फंस गई (सवारियां चमत्कारिक रूप से बच गईं)।
ग्रामीणों के गंभीर आरोप:
- रामराज सिंह राजपूत (ग्रामीण): “फुटपाथ में पीली मिट्टी भरी गई, जो बारिश में दलदल बन गई। मुरम-कोपरा डालना था!”
- इंजीनियर धर्मेंद्र बैस: “नालियों की तकनीकी खामियां पहले ही बताईं, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया।”
- बलवीर सिंह: “घर सड़क किनारे हैं। वाहन पलटे तो जान-माल का नुकसान होगा!”
चमत्कारिक बचाव:
ट्रॉलर के लोहे के बंडल शिवालय से महज कुछ इंच दूर गिरे। चालक मढ़िया कोंचे ने बताया: “शोल्डर टूटा हुआ था, वाहन संभालना मुश्किल हो गया।”