cropped-mp-samwad-1.png

हाईवे निर्माण में गुणवत्ता धोखा? बारिश ने लगाए भ्रष्टाचार के सवाल.

0
NH-346A Highway Collapse Incident mp-samwad

Quality Fraud in Highway Construction? Rain Exposes Corruption Questions.

Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.

Two accidents on newly built NH-346A expose poor construction quality. Villagers allege corruption as road shoulders collapse during rains. A truck nearly destroyed a temple, while a passenger bus got stuck. Locals warn of life-threatening risks from substandard materials used in this ₹262 crore project.

MP संवाद, अशोकनगर-विदिशा NH-346A)  262 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नेशनल हाईवे 346A की गुणवत्ता पर बारिश ने सवालिया निशान लगा दिया है। बुधवार-गुरुवार की रात सुमेर गांव में हुईं दो दुर्घटनाओं ने निर्माण कंपनी की लापरवाही की पोल खोल दी:

  1. एक ट्रॉलर शोल्डर में फंसकर शिवालय पर पलटा (27 व 31 टन लोहे की चादरें लदी थीं)।
  2. भोपाल-चंदेरी यात्री बस सड़क से उतरकर नाली में फंस गई (सवारियां चमत्कारिक रूप से बच गईं)।

ग्रामीणों के गंभीर आरोप:

  • रामराज सिंह राजपूत (ग्रामीण): “फुटपाथ में पीली मिट्टी भरी गई, जो बारिश में दलदल बन गई। मुरम-कोपरा डालना था!”
  • इंजीनियर धर्मेंद्र बैस: “नालियों की तकनीकी खामियां पहले ही बताईं, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया।”
  • बलवीर सिंह: “घर सड़क किनारे हैं। वाहन पलटे तो जान-माल का नुकसान होगा!”

चमत्कारिक बचाव:

ट्रॉलर के लोहे के बंडल शिवालय से महज कुछ इंच दूर गिरे। चालक मढ़िया कोंचे ने बताया: “शोल्डर टूटा हुआ था, वाहन संभालना मुश्किल हो गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.