cropped-mp-samwad-1.png

MP में कोरोना केस बढ़े: जबलपुर में नए वेरिएंट का पहला मामला, इंदौर में 24 घंटे में 9 नए केस!

0
Elderly COVID patient in Jabalpur hospital, new variant detected

COVID cases rise in MP: First case of new variant in Jabalpur, Indore reports 9 new cases in 24 hours!

Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.

Jabalpur reports first case of new COVID-19 variant in an 80-year-old patient. Indore records 9 fresh cases in 24 hours. Health officials urge strict protocol adherence as MP sees a surge. Patient isolated, under supervision. Authorities intensify surveillance to curb spread. Stay alert!

MP संवाद, जबलपुर जिले में कोविड-19 के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। यहां एक 80 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच के दौरान उसमें कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण मिले हैं। हालांकि, संक्रमित बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है।

जबलपुर के इस कोरोना संक्रमित मरीज को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 80 वर्षीय वृद्ध को कोविड के लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया था, जहां जांच में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमित वृद्ध को तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है और डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मरीज की हालत स्थिर है, जबकि उनके परिजनों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

सीएमओ ने जारी की चेतावनी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय मिश्रा ने लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही, नए वैरिएंट के लक्षणों और उपचार को लेकर लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है।

इंदौर में सबसे अधिक मामले, एक दिन में 9 नए केस

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर तीसरा जिला है, जहां कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इंदौर में सबसे अधिक 55 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक दिन में आए 9 नए मरीज भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.