cropped-mp-samwad-1.png

सरकारी जमीन, लाखों की डील: पटवारी ने कराई समझौता राशि से सेटिंग.

0

Video exposes bribery by a Patwari in Neemuch, leading to land dispute resolution. Official suspended immediately.

Neemuch Patwari Bribery Scandal - Illegal Land Dispute

Neemuch Bribery Scandal: Patwari caught in illegal land dispute video

Government Land, Deal Worth Lakhs: Patwari Settles Dispute Through Bribe Money.

Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.

नीमच के चीताखेड़ा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला उजागर हुआ। रिश्वत लेकर पटवारी ने विवाद का निपटारा कराया। वायरल वीडियो में महिला को रुपए लेते हुए देखा गया। कलेक्टर ने तुरंत पटवारी को निलंबित कर दिया और दूसरे को नोटिस जारी किया।

Illegal occupation of government land exposed in Neemuch. Patwari took bribe to settle dispute. Viral video shows woman accepting cash. Collector suspended patwari immediately and issued notice to another official. Government land to be cleared again in two days as per SDM’s statement.

MP संवाद, नीमच जिले की जीरन तहसील के चीताखेड़ा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के दशहरा मैदान के पास स्थित सर्वे नंबर 482 की जमीन पर विवाद चल रहा है।

जीरन तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन पटवारी नरेंद्र योगी ने अतिक्रमणकर्ता से ₹1 लाख रुपए शिकायतकर्ता को दिलवाकर मामले का समझौता करा दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता महिला को रुपए लेते और समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए देखा जा सकता है।


खुलासे के बाद कार्रवाई:

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पटवारी नरेंद्र योगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, वीडियो में नजर आ रहे दूसरे पटवारी प्रदीप पाटीदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


? क्या है पूरा मामला?

इस विवादित सरकारी ज़मीन पर पहले नानीबाई पत्नी दौलतराम मेघवाल का कब्जा था। बाद में गांव की चतरीबाई पत्नी हरिसिंह बंजारा ने मारपीट कर नानीबाई को बेदखल कर दिया।

नानीबाई ने इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत की थी। 6 दिसंबर 2023 को तत्कालीन तहसीलदार ने लगभग ढाई बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया था। उस दौरान अवैध खेती भी नष्ट कर दी गई थी।


?️ प्रशासन की प्रतिक्रिया:

एसडीएम संजीव साहू ने कहा कि 2–3 दिनों में फिर से सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे को नोटिस जारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.