logo mp

खाकी हुई काली! नीमच का आरक्षक निकला ड्रग माफिया का साथी.

0
Neemuch police constable arrested with 30 kg doda chura in drug trafficking case

Khaki Turned Black! Neemuch Constable Found to Be an Ally of Drug Mafia.

Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.

A Neemuch constable, Rajendra Singh, was caught smuggling 30 kg of doda chura. He was involved in the illegal trade even during duty hours. After suspension, a departmental inquiry has begun. The arrest of a uniformed drug trafficker has cast serious doubts on the credibility of the local police system.

MP संवाद, नीमच जिले में अफीम की खेती के चलते यहां से डोडा चूरा और अफीम की तस्करी का नेटवर्क फैला हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस तस्करी में कई बार पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी सामने आ चुकी है।

इस बार मामला खुद पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र सिंह सोंधिया का है, जिसे 30 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मंदसौर जिले की नारायणगढ़ थाना अंतर्गत बूढ़ा चौकी पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की रात को की।

SP ने किया निलंबित, जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
एसडीओपी मल्हारगढ़ नरेंद्र सोलंकी ने भी गहन जांच के आदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।


कैसे हुआ खुलासा?

बूढ़ा चौकी प्रभारी शुभम व्यास के मुताबिक, पुलिस को एक संदिग्ध कार की गतिविधियों की सूचना काफी समय से मिल रही थी।
मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद शनिवार रात करीब 2 बजे बूढ़ा-मुंजा खेड़ी मार्ग पर नाकाबंदी की गई।
एमपी 44 सीसी 5597 नंबर की कार को रोकने पर उसमें बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें 30 किलो डोडा चूरा कट्टों में भरा मिला।


पुलिसकर्मी निकला तस्कर!

कार में सवार एक व्यक्ति की पहचान राजेंद्र सिंह पिता बलवंत सिंह सोंधिया (उम्र 35, निवासी भांगी पिपलिया) के रूप में हुई, जो नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ था।
उसके साथ उसका चचेरा भाई भगत सिंह (निवासी चौथ खेड़ी) भी था।
बताया जा रहा है कि आरोपी ड्यूटी के दौरान भी तस्करी में लिप्त रहता था, और तीन दिन से बिना सूचना के ड्यूटी से गैरहाजिर था।


पहले भी रहा विवादों में

राजेंद्र सिंह का विभागीय रिकॉर्ड भी दागदार रहा है।
वह पहले मनासा थाने में पदस्थ था, जहां से अनुशासनहीनता के चलते लाइन अटैच किया गया था।
उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है और जांच अभी लंबित है।
उसके रिश्तेदारों पर भी NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.