logo mp

कटनी में नीलांबर मिश्र की एंट्री, जिले के विकास को लेकर उम्मीदें बढ़ीं.

0
Neelambar Mishra takes charge as Additional Collector in Katni, citizens hopeful for district development and better governance.

Entry of Neelambar Mishra in Katni, Rising Hopes for the District’s Development.

Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Newly appointed Additional Collector Neelambar Mishra has assumed charge in Katni, bringing with him vast administrative experience from Panna. His posting has sparked hopes of improved governance and faster development in the district. Local citizens expect his leadership to drive better planning, infrastructure, and transparent administration.

MP संवाद, कटनी। राज्य प्रशासनिक सेवा (2012 बैच) के अधिकारी नीलांबर मिश्र ने सोमवार को कटनी जिले के अपर कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री मिश्र पन्ना जिले से समान पद पर स्थानांतरित होकर कटनी पहुंचे हैं।

आदेश में हुआ संशोधन

गौरतलब है कि शासन ने पहले श्री मिश्र का स्थानांतरण अनूपपुर जिले के लिए किया था और अनूपपुर के संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय को पदोन्नति देकर कटनी में पदस्थ किया गया था। लेकिन बाद में संशोधित आदेश जारी कर नीलांबर मिश्र को सीधे पन्ना से कटनी भेजा गया।

नई ऊर्जा की उम्मीद

श्री मिश्र के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में कटनी जिले के प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। स्थानीय नागरिक और प्रशासनिक वर्ग उनके कार्यकाल को लेकर आशान्वित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.