cropped-mp-samwad-1.png

इंडिया होटल के नजदीक सरेआम ऑटो चालक की चाकू से गोद‌कर हुई थी हत्या, हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा.

0

Near India Hotel, an auto driver was publicly stabbed to death; the murder case has been solved

Katni; MP; Madhya Pradesh; SP Katni;

Near India Hotel, an auto driver was publicly stabbed to death; the murder case has been solved

Near India Hotel, an auto driver was publicly stabbed to death; the murder case has been solved

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। कोतवाली थाना क़े बस स्टेण्ड चौकी मे हुयी हत्या क़े मामले मे पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी कुछ घंटो मे ही कर ली है कण्ट्रोल मे पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता मे बताया की फरियादि सुनील कोल पिता बुद्ध कोल ने रिपोर्ट
लेख कराया कि उसके जीजा लकी उर्फ आनंद गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी शाहनगर जिला पन्ना में रहते थे और ऑटो चलाने का काम करते थे। उसके जीजा लकी गुप्ता की विधि विरुद्ध बालक (परिवर्तित नाम रमेश एवं सुरेश) से पुरानी बुराई चल रही थी। दोपहर में करीब 02 से 03 बजे के बीच जब अपनी ऑटो से सवारी लेकर बस स्टेण्ड से शाहनगर जाने के लिए निकला तो देखा कि इंडिया होटल के पास महाकाल इलेक्ट्रानिक दुकान के सामने विधि विरूद्ध बालक (परिवर्तित नाम रमेश एवं सुरेश) दोनों मेरे जीजा लकी गुप्ता को चाकुओं से मार रहे है, वह अपनी ऑटो रोककर जैसे ही वहां गया तो दोनों वहां से भाग गए। उसके जीजा जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे और शरीर में कई जगह से खून बह रहा था, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टर साहब द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 955/2024 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किया गया, साथ ही दोनों विधि विरूद्ध बालक (परिवर्तित नाम रमेश एवं सुरेश) की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों विधि विरूद्ध बालक की पतासाजी उनके घर, रेल्वे स्टेशन व अन्य स्थानों पर कराई गई परंतु दोनों विधि विरूद्ध बालक घटना कारित करने के बाद फरार हो गए थे। दोनों विधि विरूद्ध बालक के संबंध में जानकारी मिली कि दोनों विधि विरूद्ध बालक (परिवर्तित नाम रमेश एवं सुरेश) सिहोरा की तरफ भागे हैं, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा सिहोरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए दोनों विधि विरूद्ध बालक (परिवर्तित नाम रमेश एवं सुरेश) घटना कारित करने के बाद दूर भागने की फिराक में थे, जिन्हें कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों विधि विरूद्ध बालक (परिवर्तित नाम रमेश एवं सुरेश) नाबालिग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.