Navratri festival in Nalkheda: New arrangements for the convenience of devotees!
आगर /मालवा । मां बगलामुखी मंदिर, नलखेड़ा में शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। एक समय में 5 से 6 व्यक्तियों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी, जिससे दर्शनार्थियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके।
यह निर्णय कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया, जिसमें प्रबुद्ध जन एवं पुजारीगण शामिल हुए। बैठक में नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले आयोजनों पर विस्तृत चर्चा की गई और समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए।
इस वर्ष से हवन पूजन के लिए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी। इसके लिए गूगल लिंक उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।कलेक्टर सिंह ने नवरात्रि पर्व के दौरान मां बगलामुखी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने दर्शन, पेयजल, वाहन पार्किंग और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजस्व और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम सुसनेर मिलिंद ढोके, सीएमओ नलखेड़ा, तहसीलदार नलखेड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, जनप्रतिनिधि पवन बेदिया, पीरुलाल कलसिया, प्रवेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पत्रकार बंधु उपस्थित थे।श्रद्धालुओं के लिए यह नई व्यवस्था नवरात्रि पर्व को और भी श्रद्धापूर्ण और व्यवस्थित बनाने में मदद करेगी।