logo mp

कलश, पौधे और संकल्प के साथ निकली हरियाली यात्रा, गांववासियों ने दिखाया उत्साह.

0
रीठी में निकली हरियाली यात्रा, नवांकुर सखियों ने किया पौधरोपण अभियान

With Kalash, Saplings, and a Pledge, the Green March Began — Villagers Showed Great Enthusiasm.

Special Correspondent, Reethi, MP Samwad.

Reethi block witnessed an inspiring ‘Green March’ as Navankur Sakhis led a plantation awareness drive. With saplings in hand and chants echoing, villagers united for environmental conservation. The campaign aims to plant over 17 lakh trees across MP, marking a significant step toward green empowerment through community participation.

MP संवाद, रीठी (कटनी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण हेतु “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” आयोजित की जा रही है। रीठी विकासखंड के हर सेक्टर में 24 से 28 जुलाई तक चल रही इस यात्रा की आज की कड़ी में सेक्टर क्रमांक 1 बड़गांव के ग्राम बरजी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यात्रा की शुरुआत पंचायत भवन से सीताराम धुन, हाथों में पौधा और कलश लेकर नवांकुर सखियों द्वारा की गई। यात्रा ग्राम भ्रमण करते हुए प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना के पश्चात पुनः पंचायत भवन में समाप्त हुई।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री जगन सिंह मसराम, सरपंच श्रीमती अभिलाषा लोधी, श्री रामचरण दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कौशल चौबे, श्री गणेश उपाध्याय, श्री शरद यादव, श्री सुरेंद्र पाठक (नवांकुर संस्था – आदर्श नवयुवक सेवा समिति) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का संकल्प, जनता की भागीदारी

ब्लॉक समन्वयक मसराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवांकुर सखी हरियाली यात्रा पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। इससे जनजागरूकता बढ़ेगी और पौधरोपण के प्रति लोगों में सजगता आएगी।

प्रदेशभर में 1 लाख 56 हजार 500 नवांकुर सखियों द्वारा 17 लाख 21 हजार 500 पौधे तैयार किए जा रहे हैं। ये सभी पौधे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विशेष अवसरों पर रोपे जाएंगे।

गांव में उमड़ा उत्साह

कार्यक्रम के अंत में सभी नवांकुर सखियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया और प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। संचालन व आभार प्रदर्शन श्री सुरेंद्र पाठक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.