कलश और पौधों संग निकली सखियां, लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प.
With Pots and Saplings, Women Stepped Forward, Taking a Vow to Protect the Environment.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
In a vibrant display of eco-consciousness, women from Gyaraspur’s Mohanpur village took out a symbolic ‘Kalash and Sapling’ march under the ‘Navankur Sakhi Hariyali Yatra’ initiative. With community participation and cultural engagement, they pledged to plant and protect trees, spreading a strong message of environmental conservation and female-led green activism.
MP संवाद, विदिशा, ग्यारसपुर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड ग्यारसपुर के तत्वावधान में ग्राम मोहनपुर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत युवा परिवर्तन सेवा समिति मणिपुर के माध्यम से चयनित नवांकुर सखी बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान ग्राम की महिलाओं को पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत भजन-कीर्तन और प्रसादी वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक स्वदेश आचार्य ने नवांकुर सखी योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्य को जनभागीदारी से आगे बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जोड़ना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण एक जनआंदोलन बने।
संस्था प्रमुख शैलेंद्र रघुवंशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर में नवांकुर सखी योजना के अंतर्गत हरियाली अभियान सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सरपंच राजू कुशवाह, पंच भागवत लोधी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी, आशा कार्यकर्ता, परामर्शदाता राय बहादुर यादव, समाजसेवी सीताराम कुशवाह, रामरतन कुशवाह, गुलाब बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।