स्कूल भ्रमण बना भ्रष्टाचार यात्रा: बसों की जगह स्कूटी का नंबर.
School Tour Turned Corruption Journey: Scooter Number Instead of Buses.
Special Correspondent, Narmadapuram, MP Samwad.
A shocking scam surfaced in Narmadapuram’s Banikhedi school, where the principal used fake bills for student tours. Instead of buses, a scooter number was shown. RTI activist exposed the misuse of lakhs in government funds. Locals demand strict action against corruption in the Education Department.
MP संवाद, नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी विकासखंड स्थित पीएम श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर प्राचार्य और सहयोगियों ने फर्जी बिल लगाकर राशि का बंदरबांट कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि जिन बसों से भ्रमण दिखाया गया, उनमें से एक का नंबर स्कूटी का निकला, जबकि अन्य बसें भोपाल और राजगढ़ के स्कूलों में लगी पाई गईं।
स्टेशनरी और बिलों में भी हेराफेरी
आरटीआई कार्यकर्ता गोलू सोनी द्वारा सामने लाए गए दस्तावेजों में पता चला कि स्कूल की स्टेशनरी और अन्य खर्चों के लाखों रुपये का भुगतान दुकानदारों या संस्थाओं को नहीं, बल्कि स्कूल के ही अतिथि शिक्षक के निजी खाते में किया गया। इस तरह लाखों रुपये हड़प लिए गए।
प्राचार्य ने क्या कहा?
जब मीडिया ने स्कूल प्राचार्य पीडी शर्मा से इस मामले पर सवाल किया, तो उन्होंने पहले गोलमोल जवाब दिए। बाद में उन्होंने माना कि आरटीआई में जो बिल सामने आए हैं, वे सही हैं। हालांकि उन्होंने इसे कंप्यूटर मिस्टेक बताकर बचाव की कोशिश की और कहा कि मामले की जांच होगी।