टूटे वादे, सूखी नल-जल योजना! गाँव में पानी के लिए हाहाकार.
Despite government promises, villagers in Madhya Pradesh still lack access to clean drinking water under the Nal-Jal scheme
Water crisis! Villagers struggle as the Nal-Jal scheme fails to provide water supply.
Broken Promises, Dry Tap-Water Scheme! Villagers Struggle for Water.
Source NDTV MPCG Edited by MP Samwad.
The Nal-Jal scheme in Silavad village, Barwani, remains ineffective for half the population. Women still fetch water from unsafe sources. Corruption allegations surface as villagers struggle. Officials claim partial completion, but locals demand action against failed promises and broken pipelines. Government negligence leaves many thirsty.
MP बड़वानी जिले के सिलावद गाँव में नल-जल योजना का लाभ आधे घरों तक ही सीमित है, जबकि बाकी लोग अब भी पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। महिलाएँ आज भी दूर स्थित झरनों और गड्ढों से पानी लाने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच का आरोप: घटिया निर्माण और आधे-अधूरे काम
सिलावद ग्राम पंचायत के सरपंच आर.के. पटेल ने नल-जल योजना के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा,
“गाँव के कई मोहल्लों में लोग अब भी गंदे झरनों का पानी पीने को मजबूर हैं। मैंने कई बार टूटी पाइपलाइन और घटिया निर्माण को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।”
जय आदिवासी युवा संगठन का दावा: जिले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार
जय आदिवासी युवा संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजू पटेल ने आरोप लगाया कि पूरे जिले में नल-जल योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा,
“कहीं भी काम पूरा नहीं किया गया। हमने 12 दिनों तक आंदोलन किया, लेकिन कोई जाँच नहीं हुई। ठेकेदारों और अधिकारियों ने सरकार के साथ मिलकर जनता के साथ धोखा किया है।”
अधिकारियों का बयान: 83 गाँवों में काम अधूरा
NDTV से बातचीत में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आर.एस. बामनिया ने बताया कि,
“हमने अब तक 293 गाँवों में नल-जल योजना का काम पूरा कर लिया है और यहाँ लोगों को शुद्ध जल मिल रहा है। हालाँकि, 83 गाँवों में कार्य प्रगति पर है, जिसमें सिलावद भी शामिल है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपये की नई योजना बनाई गई है।”