cropped-mp-samwad-1.png

नपाध्यक्ष सीधी काजल वर्मा ने लिया यू-टर्न, दो दिन बाद फिर भाजपा से कांग्रेस में हुई वापस

Nagar Palika President Kajal Verma took a U-turn, returned from BJP to Congress after two days

  • दो दिन पहले रक्षा मंत्री के हांथों भाजपा की ली थी सदस्यता 
  • नपाध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में पत्रकारवार्ता कर  भाजपा में सदस्यता को लेकर लगाया षड्यंत्र का आरोप

विशेष संवाददाता 

भोपाल/ सीधी । नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा ने भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेने के दो दिन बाद ही यू-टर्न लेते हुए आज जवाहर कांग्रेस भवन में फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया। इस दौरान 

पत्रकारवार्ता आयोजित कर नगरपालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सीधी ज्ञान सिंह के हाथों कांग्रेस में घर वापसी करते हुए भाजपा पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया और कहा कि मैं अपने शहर के विकास और जनहित की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिलना चाहती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने षड्यंत्र रच कर इसे सदस्यता का रूप दे दिया। मेरे द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने को प्रचारित किया गया जबकि मैं कांग्रेस में थी और कांग्रेस में हूं। कांग्रेस और पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल लोकसभा के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के प्रति मेरी पूर्ण निष्ठा है। मैं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की विजय के लिए काम करूंगी भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र को उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से उजागर किया।

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.