MP में मौसम ने बदला मूड: कुछ जिलों में भीषण गर्मी, तो कुछ में बारिश.
A visual summary of MP’s split weather pattern—scorching heat in the west and scattered rain in the east.
Madhya Pradesh's Weather Mood Shift: Heatwave in Some Districts, Showers in Others
Weather Mood Swings in MP: Scorching Heat in Some Districts, Rainfall in Others.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
मध्य प्रदेश में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में भीषण गर्मी और लू का कहर है, तो कुछ में बारिश राहत दे रही है। मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ को कारण बताया है। 2 और 3 मई को 40 जिलों में बारिश की संभावना।
Madhya Pradesh is experiencing weather extremes—while some districts battle severe heat and heatwaves, others are receiving unexpected rainfall. The Meteorological Department attributes this contrast to cyclonic circulation and trough effects. A rain alert is issued for 40 districts on May 2 and 3. Stay updated with region-wise forecasts.
MP संवाद, मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का दोहरा व्यवहार देखने को मिल रहा है। जहां प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, यह असमान वितरण साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के कारण हो रहा है।
बुधवार का मौसम पूर्वानुमान:
- बारिश वाले जिले: रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर
- लू अलर्ट वाले जिले: रतलाम, मंदसौर, नीमच
- सामान्य गर्मी वाले जिले: भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य
मंगलवार की मौसमी गतिविधियाँ:
- तेज आंधी: दमोह, सिवनी, सिंगरौली, अनूपपुर, पन्ना
- ओलावृष्टि: मंडला
- मौसम परिवर्तन: भोपाल, सीहोर, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सीधी, बैतूल, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, सागर
तापमान रिकॉर्ड:
- सर्वाधिक तापमान: शाजापुर (43.6°C)
- अन्य गर्म जिले: गुना (43.5°C), खजुराहो (43.4°C), रतलाम (43.2°C), धार-रायसेन-नरसिंहपुर (43°C)
- प्रमुख शहरों का तापमान: भोपाल (41.8°C), इंदौर (42.6°C), ग्वालियर (38.8°C), उज्जैन (43°C), जबलपुर (40°C)
मौसम विभाग ने 2 और 3 मई को प्रदेश के 40 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।