logo mp

स्टांप शुल्क से सत्ता की कमाई? पटवारी ने उठाए गंभीर सवाल.

0
Congress protest against MP stamp duty hike, Jitu Patwari press conference, fiscal deficit burden on common citizens

Earning Power from Stamp Duty? Patwari Raises Serious Questions.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Congress slammed the MP government over steep hikes in stamp duty. Jitu Patwari accused the administration of burdening citizens to cover fiscal deficits, calling it an assault on the common man’s pocket. He warned that unnecessary expenses and corruption are pushing governance into a jungle raj.

MP संवाद, भोपाल: MP सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी में की गई भारी बढ़ोतरी का कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है।

पटवारी ने बताया कि सरकार ने सरकारी कामकाज में लगने वाली फीस, पंजीयन और स्टांप ड्यूटी में जबरदस्त वृद्धि की है, जिससे आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है। कांग्रेस ने इसे जनविरोधी कदम करार देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा है।

पत्र में पटवारी ने लिखा:
“विधानसभा में पारित कुछ विधेयकों के माध्यम से आपने फिर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता के हितों की नहीं, बल्कि घाटे की भरपाई के लिए जनता की जेब काटने की नीति पर चल रही है।”

उन्होंने दावा किया कि राज्य में शपथ पत्र, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट, सहमति पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी, लाइसेंस नवीनीकरण, रजिस्ट्री सुधार जैसे जरूरी दस्तावेजों पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी को 100% से 500% तक बढ़ा दिया गया है।

पटवारी ने कहा –
“यह सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी नहीं, बल्कि आम आदमी की कमर तोड़ने वाली नीति है। आम जनता पहले ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार झेल रही है।”

उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि फिजूलखर्ची चरम पर है। “सरकारी योजनाओं की लागत का आधा हिस्सा कमीशन में चला जाता है। हवाई यात्राएं, बंगले, गाड़ियां और प्रचार पर खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका बोझ अब जनता के सिर मढ़ा जा रहा है।”

आखिर में पटवारी ने लिखा –
“यह सिर्फ एक पत्र नहीं, बल्कि जनता के दर्द और आक्रोश की आवाज़ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.