MP में 25 जिलों में बारिश, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा.
Rain in 25 Districts of MP, Risk of Lightning with Strong Winds.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
Heavy rain and strong winds continue in 25 districts of Madhya Pradesh with lightning risks. Weather department issues yellow and orange alerts. Monsoon expected to intensify from June 10, bringing relief and possible heavy showers across the state.
मध्यप्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ वज्रपात का खतरा जारी है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जून के बाद मानसून सक्रिय होगा, जिससे राज्य में भारी बारिश की संभावना है।
MP संवाद, भोपाल, MP में लगातार आ रही नम हवाओं के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला बना हुआ है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, विदिशा समेत 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सिवनी, सीधी, बालाघाट समेत 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेदार हवा और वज्रपात की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 10 जून के बाद मानसून की सक्रियता तेज हो सकती है, जिसके बाद प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। 15 जून के आस-पास मानसून के पूरे प्रदेश में पहुंचने की संभावना है।
14 साल का रिकॉर्ड टूटा, इस बार नौतपा सबसे ठंडा
मध्य प्रदेश में इस बार मौसम ने पिछले 14 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नौतपा के दौरान अत्यधिक तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले वर्षों के मुकाबले सबसे कम है। इसलिए इस बार नौतपा की मार कम महसूस हुई है।