पुलिसकर्मियों की लंबी पोस्टिंग पर रोक, मुख्यालय ने जारी किए सख्त आदेश.
Ban on long postings of police personnel, headquarters issues strict orders.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
MP Police cracks down on long postings! New rules ban officers from staying >5 years at one station. Headquarters mandates strict transfers to improve transparency. Previous orders were ignored – this time enforcement promised. Major police reform underway in Madhya Pradesh!
MP संवाद, मध्य प्रदेश के थानों में पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग को लेकर बड़ा और सख्त आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक:
- कोई भी पुलिसकर्मी उसी पद पर दोबारा एक ही थाने में तैनात नहीं होगा
- 5 साल से ज्यादा एक ही जगह पदस्थ नहीं रह सकेंगे
पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने सभी जिला एसपी को यह आदेश जारी करते हुए खुलासा किया कि:
- पहले भी ऐसे आदेश हुए, लेकिन अमल नहीं हुआ
- इस बार सख्ती से पालन कराया जाएगा
अफसरों का मानना है कि यह कदम:
✔️ थाना स्तर पर पारदर्शिता बढ़ाएगा
✔️ कर्मचारियों की कार्यक्षमता सुधरेगी
✔️ जनता की शिकायतें कम होंगी
नए नियमों की मुख्य बातें:
- एक थाने में अधिकतम 4-5 साल ही तैनाती
- एक ही पद पर दोबारा पोस्टिंग नहीं
- 6 साल से ज्यादा एकमात्र पद पर नहीं रह सकेंगे
- 10 साल से अधिक विभिन्न पदों पर नहीं (बिना अनुमोदन के)