पुलिस विभाग में तबादला तूफान: डीजीपी ने कहा – समय पर तबादला करने से कार्यक्षमता बढ़ेगी और पुलिस की छवि सुधरेगी.
Transfer Storm Hits Police Department: DGP Says – ‘Regular Transfers Will Boost Efficiency and Improve Police Image’
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
MP Police HQ orders massive staff transfers targeting long-posted employees. DGP cites efficiency boost and corruption prevention. Affects readers, stenos serving 5+ years in same office. Move aims to improve transparency and public trust in police functioning across all zones and commissionerates.
MP संवाद, भोपाल/कटनी: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए लंबे समय से एक ही पद पर तैनात कर्मचारियों के तत्काल तबादले का आदेश जारी किया है। विशेष डीजीपी (प्रशासन) आदर्श कटियार के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश ने पूरे प्रदेश के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
क्या कहता है आदेश?
✔ “रीडर, स्टेनो और उनके सहायक कर्मची लंबे समय से एक ही कार्यालय में पदस्थ हैं”
✔ “एक जगह लंबे समय तक तैनाती से भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ती है”
✔ “पारदर्शिता प्रभावित होती है, आम जनता को शिकायत के अवसर मिलते हैं”
✔ “समय-समय पर तबादला करने से कार्यक्षमता बढ़ेगी और पुलिस की छवि सुधरेगी”
किन कार्यालयों पर लागू होगा आदेश?
- पुलिस महानिरीक्षक (जोन) कार्यालय
- रेंज डीआईजी कार्यालय
- पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय
- एसडीओपी कार्यालय
क्यों लिया गया यह फैसला?
सूत्रों के अनुसार, कई पुलिस कार्यालयों में कुछ कर्मचारियों का एक ही पद पर 5-10 साल तक टिके रहना और अधिकारियों के साथ मिलकर अनियमितताएं करना इस आदेश का मुख्य कारण है।
