MP पुलिस के ‘हॉट ट्रीटमेंट’ का शिकार हुए आदिवासी, गुप्तांग में भरी गई मिर्च.
Tribal youth suffer MP Police’s ‘hot treatment’ – chilli powder forced into private parts.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
MP Police’s brutal ‘chilli torture’ on tribal youth shocks India! Victims allege cops forced chilli powder in private parts during illegal detention. Bhim Army protests as authorities order probe.
MP संवाद, छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से पुलिस अत्याचार की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। चोरी के संदेह में पांच आदिवासी युवकों को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके गुप्तांग में मिर्च भर दी गई। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें थाने में घंटों अवैध हिरासत में रखकर अमानवीय यातनाएं दी गईं।
भीम आर्मी के साथ धरना:
पीड़ित परिवार भीम आर्मी के साथ छतरपुर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है। पीड़ित युवक प्रताप ने बताया कि बिना सबूत उन्हें थाने बुलाकर प्रताड़ित किया गया। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष आकाश ने इसे दलित-आदिवासी उत्पीड़न बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन का रुख:
डीआईजी ललित शाक्यवार ने पीड़ितों की बात सुनकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। छतरपुर एसपी अगम जैन ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि एसडीओपी अमित मेश्राम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई का ऐलान किया है।
सवाल:
यह घटना पुलिस की जवाबदेही पर सवाल खड़ा करती है। जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ें, तो आम जनता किस पर भरोसा करे?