

Madhya Pradesh IPS Reshuffle: Senior officials review major administrative changes in a formal meeting.
Major reshuffle of IPS officers in MP, check the full list.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In a major administrative reshuffle in Madhya Pradesh, 15 IPS officers have been transferred. Key changes include Jaideep Prasad as ADG SCRB, Yogesh Deshmukh as Lokayukta chief, RK Gupta as ADG Rail, and Gaurav Rajput as IG Rewa. This reshuffle aims to strengthen the state’s administrative efficiency.
MP भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में नई रणनीतिक व्यवस्था लागू होगी।
बदलाव की प्रमुख बातें:
🔹 जयदीप प्रसाद – लोकायुक्त से हटाकर एडीजी, एससीआरबी नियुक्त।
🔹 योगेश देशमुख – लोकायुक्त के नए महानिदेशक बनाए गए।
🔹 आर.के. गुप्ता – एडीजी, रेल का पदभार संभालेंगे।
🔹 संजीव शमी – एडीजी, टेलीकॉम के रूप में नियुक्त।
🔹 राजा बाबू सिंह – एडीजी, ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई।
🔹 चंचल शेखर – एडीजी, एसएफ नियुक्त।
🔹 गौरव राजपूत – आईजी, रीवा के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इस बदलाव से प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक तंत्र में नई ऊर्जा और प्रभावी संचालन की उम्मीद है। लंबे समय बाद कुछ अधिकारियों को फिर से फील्ड पोस्टिंग दी गई है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर नई रणनीतियाँ लागू हो सकेंगी।
इस फेरबदल का मकसद प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है।



