MP का ‘हीटवेव हॉरर’: अस्पताल तैयार नहीं, हेल्पलाइन नहीं, सिर्फ IMD अलर्ट.
MP’s Heatwave Horror: No Hospital Prep, No Helpline – Just IMD Alerts!
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
Madhya Pradesh reels under severe heatwave with temperatures hitting 48°C. IMD issues orange alert for 9 districts while state government faces flak for zero preparedness – no heatstroke wards, emergency helplines or public cooling measures. Citizens suffer as authorities remain inactive despite warnings.
MP संवाद, भोपाल, मध्यप्रदेश इस वक्त सूरज के थपेड़ों से त्राहि-त्राहि कर रहा है। मौसम विभाग (IMD) के ऑरेंज अलर्ट के बावजूद प्रदेश के 9 जिले लू की चपेट में हैं, जबकि सरकारी तंत्र गर्मी से निपटने को लेकर नींद के आगोश में है।
कहां कितना तापमान?
- शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में 48°C पार
- भिंड, मुरैना, श्योपुर में 47°C के आसपास
- छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में 46°C दर्ज
प्रशासन की लापरवाही:
✔ कोई हीटवेव हेल्पलाइन नहीं
✔ सार्वजनिक स्थानों पर शेड/पानी की व्यवस्था नगण्य
✔ अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड तैयार नहीं
राहत की उम्मीद:
IMD ने 15-16 जून को बारिश का पूर्वानुमान जताया है, लेकिन अभी तक मॉनसून ने प्रदेश में दस्तक नहीं दी है।
वैकल्पिक शीर्षक सुझाव:
- “मध्यप्रदेश में ‘आग’ बरसा रहा सूरज! IMD के अलर्ट को सरकार ने क्यों किया नजरअंदाज?”
- “लू के थपेड़ों से त्राहि-त्राहि MP! 48°C में झुलस रहे किसान, मजदूर… और सरकार?”
- “IMD का ऑरेंज अलर्ट vs सरकारी सफेदपोश: मध्यप्रदेश की जनता किसकी बलि चढ़ेगी?”