cropped-mp-samwad-1.png

MP सरकार का, हर महीने नया कर्ज: क्या विकास या दिखावा?

0
MP Loan Crisis – mpsamwad.com

MP Government’s New Loan Every Month: Development or Drama?

Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.

MP Government is taking another ₹4500 crore loan, raising total debt to ₹4.31 lakh crore. The funds will cover DA payments, Ladli Behna Yojana, and development projects. Critics allege it’s all for events, not real progress. Is this economic planning or just fiscal juggling?

MP संवाद, भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर से 4500 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। नए वित्तीय वर्ष में यह दूसरी बार होगा जब सरकार इतनी बड़ी राशि उधार लेगी। इस बार दो हिस्सों में कर्ज लिया जाएगा — 2000 करोड़ और 2500 करोड़ रुपए

इससे पहले मई माह में भी सरकार ने 2500-2500 करोड़ रुपए के दो ऋण लिए थे। ये दोनों कर्ज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लिए गए थे। इस प्रकार मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार अब तक कुल 9500 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, जिससे प्रदेश पर कुल कर्ज का आंकड़ा बढ़कर 4,31,240.27 करोड़ रुपए हो जाएगा।


फिर से कर्ज लेने की जरूरत क्यों पड़ी?

सूत्रों के अनुसार सरकार यह कर्ज मुख्य रूप से निम्नलिखित खर्चों के लिए ले रही है:

  • कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) का भुगतान
  • विकास परियोजनाओं में धन की आवश्यकता
  • लाड़ली बहना योजना की किस्तों का भुगतान
  • मानसून से पहले निर्माण कार्यों से जुड़ी देनदारियों का निपटान

? अब तक की कर्ज की स्थिति

मोहन सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल को छोड़कर हर महीने ऋण लिया है। अब तक कुल 9500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा चुका है। नए कर्ज के साथ राज्य का कुल बकाया ऋण लगभग 4.31 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। सरकार का तर्क है कि यह ऋण राज्य की आर्थिक स्थिरता और विकास कार्यों की निरंतरता के लिए आवश्यक है।

? पिछले महीने 5000 करोड़ का कर्ज लिया गया था

7 मई को सरकार ने 2500-2500 करोड़ रुपए के दो ऋण लिए थे:

  • पहला कर्ज 12 साल की अवधि के लिए था, जिसकी अंतिम अदायगी 7 मई 2037 तक की जाएगी।
  • दूसरा कर्ज 14 साल के लिए लिया गया था, जिसकी ब्याज भुगतान अवधि 2039 तक है।

?️ कर्ज पर गरमाई सियासत

सरकार के इस कदम को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार “कर्ज लेकर इवेंटबाजी” कर रही है और “घी पीने में लगी है”।
वहीं, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बचाव में कहा कि यह ऋण राज्य के विकास कार्यों के लिए बेहद जरूरी है और इससे योजनाओं को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.