सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: MP में शुरू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना.
MP CM launches health insurance scheme for state employees with housing and transfer policy benefits.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा।
Gift for Government Employees: Health Insurance Scheme to Launch in MP.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
The Madhya Pradesh government has announced a health insurance scheme for state employees. CM Dr. Mohan Yadav also approved HRA, housing allocations, and a new transfer policy, aiming to enhance comfort, security, and welfare for government staff across the state. A step toward employee empowerment and satisfaction.
MP संवाद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के समस्त सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की घोषणा की है। यह घोषणा मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”
? कर्मचारियों की पुरानी मांगों पर अमल
रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने, स्थानांतरण नीति लागू करने, और नौ वर्षों से लंबित हाउस रेंट अलाउंस (HRA) जैसी मांगों को लेकर सरकार के फैसलों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंच से बताया कि सरकार ने चरणबद्ध ढंग से कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों का निराकरण किया है।
? आवास, ट्रांसफर नीति और नई भर्ती पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में बनाए गए 3,000 नए शासकीय आवासों का आवंटन कर दिया गया है, जिससे कर्मचारियों को रहने में सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग के सभी रिक्त पद भरे गए हैं और प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की स्वीकृति भी दी गई है।
? लोक परिवहन और बीमा योजनाओं का विस्तार
डॉ. यादव ने बताया कि राज्य में शासकीय कर्मचारियों की सुविधा के लिए लोक परिवहन बस सेवा शुरू की जा रही है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ देने की भी मंजूरी दी गई है।
? स्वास्थ्य बीमा की घोषणा ने बढ़ाया भरोसा
कर्मचारियों की वर्षों पुरानी स्वास्थ्य बीमा संबंधी मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सुरक्षा कवच पा सकेंगे। यह कदम कर्मचारियों के जीवन को और सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने की दिशा में अहम है।