MP में गेहूं खरीदी की नई तारीखें घोषित, 15 मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया!
MP में किसानों के लिए खुशखबरी! गेहूं खरीदी की तारीख बदली गई, अब 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी, जानें पूरी प्रक्रिया।
MP में गेहूं खरीदी की नई तारीखें घोषित, किसानों को मिलेगा 2600 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य।
New wheat procurement dates announced in MP, process to begin from March 15!
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
भोपाल: मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीदी की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब प्रदेश में गेहूं की खरीदी 1 मार्च की बजाय 15 मार्च 2025 से शुरू होगी। सबसे पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं उपार्जन किया जाएगा, जबकि अन्य संभागों में 17 मार्च 2025 से खरीदी शुरू होगी।
2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी गेहूं खरीदी
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर 2425 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया है। हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों को कुल 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।
क्यों बदली गई गेहूं खरीदी की तारीखें?
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार, फसल कटाई पूरी न होने और मंडियों में अधिक नमी वाला गेहूं आने के कारण खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई गई है। सरकार का अनुमान है कि इस बार राज्य में 80 लाख टन गेहूं उपार्जन होगा, जिसके लिए किसानों को 19,400 करोड़ रुपये समर्थन मूल्य और 1,400 करोड़ रुपये बोनस राशि के रूप में दिए जाएंगे।
31 मार्च तक कराएं पंजीयन
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं उपार्जन का पंजीयन 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। अब तक 2.91 लाख से अधिक किसान पंजीयन करवा चुके हैं। प्रदेश में 4000 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाएगी।
मुख्य बातें एक नजर में:
✔ 15 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू, कुछ संभागों में 17 मार्च से
✔ किसानों को मिलेगा 2600 रुपये प्रति क्विंटल (2425 समर्थन मूल्य + 175 रुपये बोनस)
✔ 4000 केंद्रों पर होगी खरीदी, 80 लाख टन गेहूं उपार्जन का अनुमान
✔ 31 मार्च 2025 तक पंजीयन की अंतिम तिथि