पानी बना कहर! डूबे गांव, टूटी सड़कें, 252 ने गंवाई जान.
Water Turns Deadly! Villages Submerged, Roads Destroyed, 252 Lives Lost.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
Madhya Pradesh reels under deadly monsoon floods as 252 people lose their lives. Villages are submerged, roads destroyed, and thousands displaced. With over 3,000 people in relief camps, the state faces massive infrastructure and human loss. The government has allocated ₹3,600 crore for rescue, relief, and rehabilitation efforts.
MP संवाद, भोपाल। 04 अगस्त, 2025 | मध्य प्रदेश में इस साल मानसून का कहर अभूतपूर्व रहा है। अब तक राज्य में औसतन 711 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी अधिक है। इस आपदा ने 40 से ज़्यादा जिलों में तबाही मचाई है।
अब तक कुल 252 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे अधिक मौतें डूबने (132), बिजली गिरने (60) और इमारत ढहने (13) की वजह से हुई हैं। भारी बारिश के चलते 128 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जबकि 2,300 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त और 254 ग्रामीण सड़कें प्रभावित हुई हैं।
राज्य सरकार ने 3,600 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत की है, जिससे तत्काल सहायता और दीर्घकालिक पुनर्वास किया जा सके। अब तक 3,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिन्हें राहत शिविरों में आश्रय, भोजन और आवश्यक सामग्री दी जा रही है। साथ ही, पशु हानि और खेती की क्षति को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।