पटवारी बोले – मेरी कोई भूमिका नहीं, कांग्रेस में युवाओं का रोष बरकरार.


Patwari said – I had no role, discontent among youth continues in Congress.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
The new MP Congress district president list has disappointed youth as many old leaders were reappointed. Rahul Gandhi personally called senior leaders to assign roles. Jitu Patwari clarified he had no role in these appointments. Internal dissatisfaction continues to simmer within the party.
MP संवाद, भोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी की गई जिला अध्यक्षों की सूची ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, जिसने युवा नेताओं को खासा निराश किया है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को इस पूरे घटनाक्रम का राज़ खोला।
पटवारी ने खुलासा किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जयवर्धन सिंह, ओंकार सिंह मरकाम और प्रियव्रत सिंह को खुद राहुल गांधी ने फोन कर जिला अध्यक्ष बनने की पेशकश की थी। नेताओं की सहमति के बाद ही उनके नामों की घोषणा की गई। पटवारी ने यह भी जानकारी दी कि कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों को भी दिल्ली से फोन किए गए थे, लेकिन कई ने असमर्थता जताई।
सेटिंग के आरोपों पर पटवारी ने झाड़ी जिम्मेदारी
जब नियुक्तियों में “सेटिंग” के आरोपों को लेकर सवाल उठे तो जीतू पटवारी ने साफ कहा कि इन नियुक्तियों में उनकी कोई भूमिका नहीं रही। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर ये नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी के भीतर दावेदारों की नाराजगी को लेकर पटवारी ने कहा कि सभी को पार्टी मंच पर अपनी बात रखने का हक है।
18 पुराने जिला अध्यक्षों को फिर मिली कमान
शनिवार को कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। सबसे खास बात ये रही कि नए चेहरों को जगह देने की बजाय पार्टी ने 18 पुराने चेहरों को दोबारा मौका दिया।
दोबारा मौका पाने वालों में ये नाम शामिल हैं:
मुरैना ग्रामीण: मधुराज तोमर
बड़वानी: नानेश चौधरी
खरगोन: रवि नाईक
झाबुआ: प्रकाश रांका
शाजापुर: नरेश्वर प्रताप सिंह
उज्जैन शहर: मुकेश भाटी
विदिशा: मोहित रघुवंशी
सीहोर: राजीव गुजराती
भोपाल शहर: प्रवीन सक्सेना
भोपाल ग्रामीण: अनोखी पटेल
छिंदवाड़ा: विश्वनाथ औटेकर
बालाघाट: संजय उईके
जबलपुर शहर: सौरभ शर्मा
सीधी: ज्ञान प्रताप सिंह
मैहर: धर्मेश धई
रीवा ग्रामीण: राजेंद्र शर्मा
टीकमगढ़: नवीन साहू
अशोकनगर: राजेंद्र कुशवाहा