cropped-mp-samwad-1.png

MP कैबिनेट के बड़े फैसले: महिलाओं की नाइट ड्यूटी से लेकर एग्रो IIT तक, रोडमैप.

0
mpsamwad.com MP Cabinet Key Decisions

Big Decisions of MP Cabinet: From Women’s Night Duty to Agro IIT, a New Roadmap Unveiled.

Samarth Yadav, Bhopal, MP Samwad

MP Cabinet unveils key decisions including renaming Pachmarhi sanctuary, launching Wellness Summit, women’s night duty approval, Agro IIT hub, and revenue reforms. These steps aim at historical recognition, empowerment, and digital modernization across Madhya Pradesh.

MP संवाद, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पचमढ़ी वन्यजीव अभ्यारण्य का नाम बदलकर अब ‘राजा भभूत सिंह वन्यजीव अभ्यारण्य’ कर दिया गया है।

? राजा भभूत सिंह के नाम पर अभ्यारण्य

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि राजा भभूत सिंह ने 1857 की क्रांति में तात्या टोपे के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था। उन्होंने शहद की मक्खियों का प्रयोग कर अंग्रेजों को भगाया था। नर्मदा अंचल में उन्हें ‘शिवाजी’ के नाम से जाना जाता है।

? उज्जैन में वेलनेस समिट और आयुष की बड़ी पहल

5 जून को उज्जैन में वेलनेस समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रमुख संत शामिल होंगे। आयोजन का जिम्मा आयुष मंत्रालय संभालेगा। पहले इंदौर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय था, अब उज्जैन में भी इसकी स्थापना हो चुकी है।

? इंदौर-उज्जैन मेट्रो प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार

इंदौर में मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। अब इसे उज्जैन तक ले जाने की योजना है। 2028 सिंहस्थ से पहले मेट्रो चालू करने के लिए तेजी से काम हो रहा है।

? संगठनात्मक प्रशिक्षण और जनजातीय सम्मेलन

प्रदेश में 14-16 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में सोशल मीडिया और मीडिया प्रबंधन, विधायक-सांसदों की क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा होगी।

जनजातीय वर्ग के लिए अलग-अलग सम्मेलन भी होंगे:

  • 7 जून – डिंडोरी में बैगा समाज सम्मेलन
  • 9 जून – शहडोल में कोल समाज सम्मेलन
  • 18 जून – शिवपुरी में सहरिया सम्मेलन

? पीएम मोदी के 11 साल पूरे होने पर विशेष आयोजन

9 से 21 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

? प्रशासनिक सुधार और नई नियुक्तियां

राजस्व और लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पदों को मर्ज कर अब ‘लैंड रिसोर्सेस एंड मैनेजमेंट’ नाम से एकीकृत किया जाएगा। तहसीलदार को अब दो श्रेणियों में बाँटा जाएगा – राजस्व न्यायालय देखने वाले और कानून व्यवस्था संभालने वाले।

राजस्व विभाग में 500 पद समाप्त कर 1200 नए पदों का सृजन किया जाएगा। वहीं, IT सेक्टर में भी नई नियुक्तियों की घोषणा की गई है, जिससे घर बैठे नामांतरण और सीमांकन जैसी सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।

? श्रम कानून में बड़ा बदलाव

महिलाओं की रात में सुरक्षित ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए लेबर एक्ट में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। ठेका श्रमिकों से संबंधित नियमों में भी बदलाव होगा, जिससे उनका शोषण न हो।

? एग्रो IIT हब बनेगा इंदौर में

IIT इंदौर में एग्रो IIT हब स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया है। यह हब कृषि तकनीकों को बढ़ावा देगा और युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.