

MP Cabinet introduces major reforms after 13 years, empowers departments – mpsamwad.com
Big Decisions by MP Cabinet, Historic Changes in 13-Year-Old Rules!
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
MP Cabinet Makes Key Changes: New financial rules from July 1, more power to departments, breast cancer camps from May 30, tech upgrades.
एमपी कैबिनेट के अहम फैसले: 1 जुलाई से नए वित्तीय नियम, विभागों को ज्यादा अधिकार, 30 मई से कैंसर जांच शिविर।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने 13 साल पुराने वित्तीय नियमों में बड़े बदलाव करते हुए विभागाध्यक्षों के अधिकार बढ़ा दिए हैं।
प्रमुख बिंदु:
✔ वित्तीय सुधार: 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे नए नियम
✔ तकनीकी अपग्रेड: टाइपराइटर पद हटे, कंप्यूटर ऑपरेटर के नए पद
✔ स्वास्थ्य सेवाएं: विभागों को 80% मेडिकल एडवांस देने का अधिकार
✔ महिला कल्याण: 30 मई से छतरपुर में शुरू होंगे ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग शिविर
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, “नए नियमों से अधिकारी तेजी से निर्णय ले सकेंगे और बजट का समय पर उपयोग हो सकेगा।”
आगामी कार्यक्रम:
- 3 जून: पचमढ़ी में राजा भभूत सिंह सम्मान कार्यक्रम
- 31 मई: प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन
- इंदौर मेट्रो और दो हवाई अड्डों का वर्चुअल लोकार्पण
विजयवर्गीय ने किसान उद्योग समागम में मिले ₹4,736 करोड़ के निवेश को प्रदेश के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।