cropped-mp-samwad-1.png

MP बोर्ड परीक्षा: टेलीग्राम पर पेपर लीक का झांसा, दो ठग गिरफ्तार!

1

MP Board exam paper leak scam exposed! Bhopal police arrest two fraudsters for scamming students via Telegram groups. Investigation is ongoing.

MP Board Exam Paper Leak Scam Exposed, Two Arrested

Bhopal police arrested two accused involved in a cyber fraud linked to the MP Board exam paper leak scam.

MP Board Exam: Telegram Paper Leak Scam, Two Fraudsters Arrested!

Bhopal police arrested two cyber criminals involved in scamming students by falsely promising leaked MP Board exam papers. Using Telegram groups, they extorted ₹15 lakh from students of classes 10 and 12. Police have investigated four Telegram groups and started tracking the accused’s bank accounts.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

मध्य प्रदेश में इस समय 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इसी दौरान साइबर ठगों ने छात्रों को पेपर लीक का झांसा देकर ठगी करने की साजिश रच डाली। भोपाल पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने इस मामले में छिंदवाड़ा और भिंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपराध शाखा के अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के दौरान साइबर अपराधी टेलीग्राम ग्रुप (Telegram Group) के जरिए फर्जी प्रश्न पत्र साझा कर छात्रों को धोखा दे रहे थे।

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का फर्जी लोगो लगाकर टेलीग्राम ग्रुप बनाए थे। इन ग्रुप्स में 10वीं और 12वीं के छात्रों को पेपर लीक के नाम पर जोड़ा जाता था। प्रत्येक प्रश्न पत्र के बदले में छात्रों से 1000 से 2000 रुपए तक की मांग की जाती थी।

कैसे हुआ खुलासा?

भोपाल पुलिस को लंबे समय से साइबर ठगी गिरोह की जानकारी मिल रही थी। आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) का लोगो लगाकर फर्जी टेलीग्राम ग्रुप बनाए थे। इन ग्रुपों में शामिल होकर छात्रों से प्रश्न पत्र देने के नाम पर 1000 से 1500 रुपये तक की वसूली की जा रही थी।

छिंदवाड़ा और भिंड से दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा के दीपांशु कोरी और भिंड के शिवम यादव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से

  • दो मोबाइल फोन
  • दो सिम कार्ड
  • बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स बरामद की गई हैं।

15 लाख रुपये की ठगी का खुलासा

अब तक की जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने लगभग 15 लाख रुपये की ठगी की है। टेलीग्राम ग्रुप्स में एक लाख तक सदस्य जुड़े हुए थे, जिन्हें पेपर लीक का झांसा देकर रुपये मांगे गए थे।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अपराध शाखा ने चार टेलीग्राम ग्रुप्स पर कार्रवाई की है और बैंक खातों की जांच जारी है। पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों से अवैध पेपर लीक से जुड़े किसी भी मैसेज पर विश्वास न करने की अपील की है।

1 thought on “MP बोर्ड परीक्षा: टेलीग्राम पर पेपर लीक का झांसा, दो ठग गिरफ्तार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.