

MP Board Exam 2025: Major change in examination system, no supplementary copies for students.
MP Board’s Big Decision! No More Supplementary Answer Sheets in 10th and 12th Exams.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब छात्रों को सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका (Supplementary Answer Sheets) नहीं दी जाएगी। इसके बजाय, मुख्य उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब उत्तर पुस्तिका 20 पन्नों की बजाय 32 पन्नों की होगी।
अब एक ही कॉपी में पूरे उत्तर लिखने होंगे
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है। पहले, परीक्षार्थियों को मुख्य उत्तर पुस्तिका भर जाने के बाद जितनी जरूरत हो उतनी सप्लीमेंट्री कॉपियां दी जाती थीं। लेकिन अब MP बोर्ड ने इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। छात्रों को अब उत्तर सीमित शब्दों में और व्यवस्थित ढंग से लिखने होंगे।
रीवा जिले में परीक्षा केंद्र और छात्र संख्या
बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी, जिसके लिए रीवा जिले में कुल 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें:
- रीवा जिले में 71 परीक्षा केंद्र
- मऊगंज जिले में 23 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
छात्र संख्या:
- कक्षा 10वीं की परीक्षा में 23,000 विद्यार्थी शामिल होंगे।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा में 19,000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
- कक्षा 10वीं के लिए 6 प्रश्न पत्र होंगे, जबकि कक्षा 12वीं के लिए 7 प्रश्न पत्र होंगे।
कैसी होगी नई परीक्षा व्यवस्था?
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बताया कि MP बोर्ड ने सप्लीमेंट्री कॉपी की व्यवस्था समाप्त कर दी है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया अधिक सुचारू होगी।
🔹 नकल पर लगाम लगाने में मिलेगी मदद।
🔹 उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ बिखरने की समस्या खत्म होगी। 🔹 छात्रों को उत्तर पुस्तिका में सीमित स्थान में उत्तर लिखने की आदत डालनी होगी।
क्या यह नई व्यवस्था छात्रों के लिए फायदेमंद होगी? अपनी