मैं नहीं करता ये काम!’ – सांसद ने लोगों से की अपील, दफ्तर पर लगवाया ये बोर्ड!
Ujjain MP takes a stand! His office notice board warns against transfer and gun license requests
No Transfers/Gun Licenses!' – MP Anil Firozia’s notice board at his Ujjain office sparks debate.
This is not my job!’ – MP’s appeal to public, puts up this notice at office!
Special Correspondent, Ujjain, MP Samwad.
Ujjain MP Anil Firozia puts up stern notice: ‘Don’t contact me for transfers or gun licenses!’ Amid Madhya Pradesh’s transfer policy rush, his office sees daily crowds. The bold board clarifies these aren’t his duties, sparking public debate.
MP संवाद, उज्जैन। प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी-2025 लागू होते ही जनप्रतिनिधियों के दफ्तरों पर अनुशंसा पत्र बनवाने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है। इसी के चलते उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने सेठी नगर स्थित कार्यालय के बाहर एक सूचना बोर्ड लगवा दिया है, जिस पर साफ लिखा है – “कृपया ट्रांसफर और शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क न करें।”
क्यों लगाया गया बोर्ड?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी-2025 जारी की गई है, जिसके तहत 30 मई तक सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाएंगे। इस नीति के लागू होते ही बड़ी संख्या में लोग सांसद फिरोजिया के कार्यालय पहुंच रहे हैं ताकि वे अपने ट्रांसफर के लिए अनुशंसा पत्र प्राप्त कर सकें।
इस मामले में सांसद फिरोजिया ने मध्यप्रदेश संवाद को बताया, “मेरे कार्यालय पर रोजाना 10 से 20 लोग ट्रांसफर के लिए आते हैं, लेकिन यह मेरा काम नहीं है। लोगों को समझाना पड़ता है, इसलिए सूचना लगवा दी है ताकि उन्हें परेशानी न हो।”
शस्त्र लाइसेंस के लिए भी मना किया
सांसद फिरोजिया ने बताया कि उनके कार्यालय पर शस्त्र लाइसेंस के लिए भी कई लोग आते रहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं जब विधायक था, तभी से शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क न करने का बोर्ड लगा हुआ है। अब ट्रांसफर के लिए भी यही सूचना दे दी गई है।”
शासन की नई ट्रांसफर नीति के अनुसार, 30 मई के बाद केवल विशेष परिस्थितियों में ही तबादले किए जाएंगे, लेकिन नीति लागू होते ही जनप्रतिनिधियों के पास अनुशंसा पत्रों की मांग बढ़ गई है। सांसद फिरोजिया का यह कदम अब चर्चा का विषय बना हुआ है।