cropped-mp-samwad-1.png

कटनी सीईओ का ऐलान: मनरेगा पैसों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं!

0
Katni CEO takes action on MNREGA payment delay officer

CEO’s Stern Warning: Zero Tolerance for MNREGA Fund Mismanagement!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

MP संवाद, कटनी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने मनरेगा योजना में भुगतान की देरी को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। जनपद पंचायत रीठी की सहायक लेखा अधिकारी सुधा मनसौरिया के 2 दिन के वेतन की कटौती का आदेश जारी किया गया है।

क्या था मामला?

  • ग्राम पंचायत बड़गांव में 99.88% और पौड़ी में 99.62% हुआ था समय पर भुगतान
  • 100% लक्ष्य पूरा न होने को लेकर पहले भी दिए गए थे चेतावनी नोटिस
  • एमआईएस रिपोर्ट और दैनिक समीक्षा में लगातार उजागर हुई थी त्रुटियाँ

अधिकारी ने क्या कहा?

श्री गेमावत ने इस मामले को “गंभीर लापरवाही और आदेशों की अवहेलना” बताते हुए वेतन कटौती का आदेश पारित किया। उन्होंने कहा कि बार-बार सचेत करने के बावजूद सुधार नहीं हुआ।

क्यों महत्वपूर्ण है यह कार्रवाई?

  • मनरेगा कर्मियों को समय पर मजदूरी न मिलने से होती है आर्थिक परेशानी
  • सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का संदेश
  • भविष्य में अन्य अधिकारियों के लिए चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.