मनरेगा और आवास योजना की प्रगति पर सख्त सीईओ, अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश.
जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और देरी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में अधिकारियों को मनरेगा और आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Strict CEO on the progress of MNREGA and Housing Scheme, officials receive stern directives.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शेष सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूरा कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें तथा हितग्राहियों को अविलंब प्रथम किश्त जारी करें। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत आवासों की पूर्णता की समीक्षा, आवास एप पर समग्र आई-केवाईसी, मनरेगा योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई।
मनरेगा और रोजगार पर जोर
सीईओ ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने वाले रोजगार मूलक कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने लेबर बजट और श्रमिक नियोजन में वृद्धि के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
सीईओ ने स्पष्ट किया कि यदि ग्राम पंचायतों द्वारा कोताही या लापरवाही बरती गई, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समयसीमा के भीतर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।