cropped-mp-samwad-1.png

विधायक ने राजस्व महा अभियान की ली जानकारी, किया पौधारोपण

0

शहडोल
  विधायक जैतपुर श्री जय सिंह मरावी एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती उमा धुर्वे को अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 जो कि 18  जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक संचालित होने एवं इस अभियान में समय-सीमा पर लंबित प्रकरणो नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणो को आर०सी०एम०एस० पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पी० किसान का सैचुरेशन, समग्र का आधार से ईकेवायसी, खसरे की आधार से लिकिंग एवं फार्मद रजिस्ट्री का कियान्वयन होने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विधायक जैतपुर श्री जय सिंह मरावी एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती उमा धुर्वे द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर में पर्यावरण के संरक्षण के लिए  वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.