सरकारी योजनाओं की जानकारी से लेकर सुरक्षा तक: कटनी में मिशन शक्ति का असर.
Mission Shakti’s impact in Katni: Women and children receive crucial awareness on government schemes, safety, and empowerment at the Anganwadi center.
Mission Shakti initiative in Katni empowers women and children through awareness of government schemes and safety measures.
From Government Schemes Awareness to Safety: The Impact of Mission Shakti in Katni.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति उपयोजना सामर्थ्य के तहत डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन (DHEW) द्वारा महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र, खरखरी में संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा बर्मन, मिथला पटेल, मनीषा पटेल और बाल मित्र ग्राम परामर्शदाता सुश्री पूजा जयसवाल उपस्थित रहीं। उन्होंने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा थीम पर जानकारी दी और विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं के लाभों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम, सामूहिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।