MLA Where Are You? ग्वालियर में ‘मिसिंग विधायक’ पर भड़का जनाक्रोश.


MLA Where Are You? Public Outrage Erupts Over ‘Missing Legislator’ in Gwalior.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
GWALIOR’S SHOCKER: Congress MLA Suresh Raje goes ‘missing’ as constituents circulate viral ‘missing posters’. Public outrage grows over power cuts, poor roads and absent representation. Locals demand action, asking ‘Where’s our MLA?’ as opposition pounces on the controversy ahead of elections.
MP संवाद, ग्वालियर। डबरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे इन दिनों सोशल मीडिया पर “गुमशुदा” के तौर पर ट्रेंड कर रहे हैं! जनता के बीच गायब इस विधायक को ढूंढने के लिए पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लिखा है – “इस गुमशुदा विधायक की जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा!”
जनता का आक्रोश – “हमारे MLA कहाँ छुपे हैं?”
- भीषण गर्मी में बिजली कटौती से त्रस्त जनता बिजली विभाग के दफ्तर पर धरने पर बैठी
- जर्जर सड़कें और सफाई व्यवस्था चरमराई
- लोगों का सीधा सवाल: “चुनाव जितने के बाद विधायक साहब क्यों हो गए गायब?”
ऐसा है ‘लापता विधायक’ का मामला:
✔️ सोशल मीडिया पर तूफान: ट्विटर, फेसबुक पर #डबराकागुमशुदाविधायक ट्रेंडिंग
✔️ जनता का आरोप: “समस्याओं के समाधान के लिए कभी सामने नहीं आते”
✔️ विरोध प्रदर्शन: लोगों ने विधायक आवास के बाहर “हमें हमारा MLA लौटाओ” के नारे लगाए
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं
इस घटना ने कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। विपक्षी भाजपा ने भी इस मौके को भुनाते हुए “कांग्रेस के गायब होते नेता” पर हमला बोल दिया है।

