पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, चौकी प्रभारी ने की कार्यवाही, नाबालिक चलाते मिले ऑटो और ई रिक्शा.
Acting on the instructions of the Police Superintendent, the station in-charge initiated strict action after minors were found operating autos and e-rickshaws, ensuring road safety compliance.
E-rickshaws and traditional rickshaws lined up during a traffic enforcement drive.
Following the instructions of the Police Superintendent, the station in-charge took action, as minors were found driving autos and e-rickshaws.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। बिना वैध दस्तावेजों के शहर में फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा तथा ऑटो चालकों की जांच पड़ताल के लिए बस स्टैंड चौकी पुलिस के द्वारा विशेष कार्यवाही की गई।
इस दौरान जांच करते हुए एक दर्जन से भी अधिक ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा गया। पकड़े गए ऑटो और ई रिक्शा को अधिकतर नाबालिक चलाते हुए मिले।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि शहर में नाबालिक ऑटो चालकों के द्वारा फैलाई जा रही अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष जांच कार्यवाही की गई। बस स्टैंड चौकी के सामने ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेजों की जांच करते हुए एक दर्जन से भी अधिक ई रिक्शा और ऑटो चालक ऐसे पकड़े गए जो की नाबालिक थे। उनके वाहन को खड़ा कराते हुए जुर्माने की कार्यवाही की गई है। बस स्टैंड पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।